द पब्लिकेट, इंदौर। रशियन डांस एक प्रकार से विदेश का लोक नृत्य है, लेकिन इंदौर में ऐसा नृत्य होना शहर की छवि को शर्मसार करने जैसा है। पहले भी शहर के क्लब और रिसोर्ट में रशियन डांस होने के मामले सामने आए है। पुलिस ने कार्रवाई भी की है। शनिवार रात बिचोली हप्सी स्थित ऐडम्स एले रेस्टोरेंट में खुलेआम रशियन डांस हुआ। द पब्लिकेट के पास रशियन डांस का वीडियो आया है। उसमें रशियन युवती अधनग्न होकर नृत्य कर रही है। 

बायपास स्थित बिचोली हप्सी में बने ऐडम्स एले रेस्टोरेंट में शनिवार की रात बॉलीवुड नाईट नाम से इवेंट का आयोजन हुआ। संचालक मानस बंसल ने लोगों को इनवाइट करने के लिए सोशल मीडिया पर बकायदा पोस्टर भी चलवाए थे (सोशल मीडिया पर स्टेटस लगवाना)। पोस्टर में द एडम्स शो प्रेजेंट्स बॉलीवुड नाईट लिखा था और बीच में डीजे अभिजीत (अभिजीत श्रीवास्तव) का फोटो था। इसके साइड में उन्होंने दो युवतियों के फोटो लगवाए थे, जिससे लोग आसानी से उनकी खुराफ़ाती नहीं समझें। इवेंट की रात एडम्स एले के सोशल मीडिया के अकाउंट से वह लाइव आ गए जिसमें रशियन युवती नृत्य कर रही थी। द पब्लिकेट की टीम के पास वीडियो पहुंचा है, जिसमें साफ तौर पर रशियन डांस ही हो रहा है। इसके अलाव और भी वीडियोज हमारे पास मौजूद है। 

आपको बता दें, ऐडम्स एले रेस्टोरेंट अपनी करतूतों के कारण पहले से बदनाम है। 31 दिसंबर की रात होने वाली पार्टी में आए लोगों का संचालक से विवाद भी हुआ था। बताया जा रहा है संचालक ने लोगों से रुपए ले लिए थे और पार्टी नहीं करवाई थी। इसपर लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐडम्स एले के खिलाफ वीडियोज भी डाले थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture