द पब्लिकेट, इंदौर। सोशल मीडिया पर बदमाशी दिखाने के लिए युवक तो चाकुओं के साथ फोटो वीडियो डाल ही रहे थे, लेकिन अब युवतियां भी इसी राह पर चल रही है। जन्मदिन पर चाकुओं के केक काट कर बदमाशी दिखा रही है। मामला विजय नगर क्षेत्र के भमोरी इलाके का है, जहां जन्मदिन के अवसर पर युवती ने चाकू से केक काटा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कल रात विजय नगर क्षेत्र के भमोरी में रहने वाली शिल्पा ठाकुर का बर्थडे शुरू होते ही उसके सस्ते बदमाश दोस्त शिल्पा के घर केक कटवाने पहुंचे थे। घर के बाहर उसके दोस्तों ने गाड़ी पर केक रखा। शिल्पा ने चाकू से केक काटा जिसका वीडियो उसके बदमाश दोस्तों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर स्टोरी भी अपलोड की थी जिसमें उसके आस-पास जो युवक खड़े थे उनपर इक्का-दुक्का अपराध दर्ज है। फोटो में शिल्पा के अलावा ऋषि रजक, युवराज ठाकुर, आदित्य ठाकुर सहित अन्य युवक शामिल है। बताया जा रहा है शिल्पा की आस-पास के कुछ बदमाशों से बातचीत है। उसे सोशल मीडिया पर बदमाशी करना और रंगदारी दिखाना पसंद है।
आपकी बता दें, क्राइम ब्रांच लगातार चाकू पिस्टल के साथ फोटो वीडियो डालने वाले बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है।