द पब्लिकेट,इंदौर। इंदौर शहर मे रियल एस्टेट सेक्टर मे तेजी आ रही है। इसी बीच गोदरेज प्रॉपर्टीस लिमिटेड द्वारा ऐलान किया गया की वह इंदौर मे कॉर्पोरेट हाउसेस के रूप मे एंट्री करने वाले है।
मध्यप्रदेश मे यह पहला रियल एस्टेट सेक्टर का प्रोजेक्ट है।गोदरेज ने मुंबई मे अपना फाइनैन्शल रिजल्ट जारी करते हुए इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया। इंदौर-उज्जैन रोड पर अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए गोदरेज कंपनी ने किसानों से 46 एकड़ की जमीन लगभग 200 करोड़ रुपयों में खरीदी है, जहां कंपनी आवासीय और कमर्शियल टाउनशिप बनएगी।
अनुमान लगाया जा रहा है की प्रोजेक्ट 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। गोदरेज द्वारा इस प्रोजेक्ट की जानकारी सेबी को भी दी गई है।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने साउथ दौरे मे उद्धोगपतियों से मुलाकात के बाद कई समूह इंदौर कए साथ प्रदेश कए अन्य रीजन मे इन्वेस्ट करने की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री के दौरे मे कंपनी के अफसरों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर बात की थी।इंदौर-उज्जैन रोड पर इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी 15 किलोमीटर लंबा अहिल्या पथ बना रहा है और नैशनल हाइवे अथॉरिटी यहा बायपास भी बनवा रहा है साथ ही इस रूट पर डबल डेकर ब्रिज भी बन रहा है, जिसकी वजह से कई कंपनियां वहा इन्वेस्ट कर सकती है।