द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर इलाके के माँ कालका धाम मंदिर में साउंड बंद करवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस के दोहरे रवैये के खिलाफ, देर रात तक संचालित होने और मनमानी करने वाले क्लब-पब के खिलाफ अब साधु, हिंदू संगठन, करणी सेना, संत समाज सहित अन्य सनातनी सड़क पर उतरकर शहर के सभी क्लब में रात 10:30 बजे पहुंच बंद करवायेंगे। 

बताया जा रहा है घटना के बाद माँ कालका धाम के पुजारी राहुल यादव को सभी हिंदू संगठनों सहित शहर के जनप्रतनिधियों का समर्थन मिल रहा है। बताते हैं, घटना के बाद पुजारी राहुल यादव कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलने पहुंचे जिन्होंने राहुल के साथ खड़े रहने की बात कही। इसके बाद राहुल यादव सनसनी विधायक गोलू शुक्ला से भी मिलने पहुंचे जिन्होंने घटना की निंदा की और शनिवार की रात होने वाली कार्रवाई में साथ रहने की बात कही। सूत्रों से पता चला है कि पुजारी राहुल यादव को कल विजय नगर टीआई चंद्रकांत पटेल, एसीपी आदित्य पटले, एडीसीपी अमरिंदर सिंह और डीसीपी ने मामले की जानकारी लेने के लिए कंट्रोल रूम मिलने बुलाया। अधकारियों को जब सूचना लगी कि शनिवार को भारी तादात में क्लब-पब के खिलाफ आंदोलन हो सकता है तो उन्होंने मामले को ठंडा करने के लिए राहुल सहित अन्य कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि जिस एसआई ने मंदिर का साउंड बंद करवाया था उसे लाइन अटैच भी किया जा सकता है। 

एक मछली पूरे तालाब को ले लूबी 

द पब्लिकेट की जांच में सामने आया कि बुधवार की रात मंदिर में विरोध के बाद जब सनातनी क्लब के अंदर पहुंचे थे। उससे पहले वह कुछ देर के लिए रिवॉल्यूशन क्लब के बाहर रुके थे। उस समय भी अगर क्लब संचालक दीपेश मोटवानी क्लब बंद कर लोगों को बाहर करना शुरू कर देता तो यह मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता। संचालक दीपेश की मनमानी का खामियाजा आज सभी क्लब-पब को भुगतना पड़ रहा है। कल रात ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने द पियानो, स्काय हाउस, मार्क और स्ट्राइकर क्लब जाकर संचालकों को चेतावनी दी है। बात करें पुलिस कि तो वर्तमान में कमिश्नर संतोष सिंह की सख्ती के चलते शहर में शांत माहौल था, लेकिन इस कृत्य के कारण पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है। 

पहले भी घेरे में आ चुका है रेवोलुशन क्लब 

जिस रिवॉल्यूशन क्लब में सनातनियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध किया था वह पहले भी हिंदुओं के घेरे में आ चुका है। आपको बता दें, कुछ हफ़्ते पहले ही क्लब में हिंदू गाना बजाने वाली डीजे वाही का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में भी रिवॉल्यूशन क्लब घेरे में आया था। थोड़े दिन बाद के खिलाफ पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की थी। 

क्या था मामला…

विजय नगर क्षेत्र में बुधवार को रात 10:45 बजे एसआई अनिल गौतम की टीम ने मां कालका धाम जाकर डीजे पर चल रहे भजन बंद करवाए थे। इसी बीच मंदिर के पुजारी राहुल यादव को सामने की अपोलो बिल्डिंग में बने रिवोल्यूशन क्लब से साउंड बजने की आवाज आई। पुजारी सहित सभी ने इसका विरोध किया और जयकारा लगते हुए सभी भगत क्लब में पहुंचे। जहां पर उन्होंने तेज साउंड में बज रही सूफी नाईट बंद करवाई। भगतों ने क्लब और पुलिस के विरोध में क्लब में बैठकर हनुमान चालीसा का पाथ भी किया। क्लब का साउंड जप्त करने का विरोध किया जिसपर मन मारते हुए पुलिस को साउंड जप्त कर कार्रवाई करना पड़ी थी। 

इस खबर से जुड़ी अन्य खबरें एक क्लब की गलती का खामियाजा भुगत रहे अन्य क्लब : पुलिस ने क्लब छोड़कर बंद करवाया था मंदिर का साउंड, बजरंगियों ने पकड़ा (फ्री कॉकटेल फॉर लेडीज) का मुद्दा

मंदिर का साउंड बंद करवाने पर हल्लाबोल : पुलिसकर्मी ने बंद करवाए मंदिर के भजन, तो भगतों ने पब में जाकर बंद करवाया डीजे साउंड, पढ़ी हनुमान चालीसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture