द पब्लिकेट, इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कल नगर निगम की होने वाली कार्यपरिषद में एसी बात बोल दी जिससे यह साफ हो गया की हमारे महापौर बैनरबाजी को नहीं, शहर की स्वच्छता को प्राथमिखता देते है।
कल नगर निगम में हुई कार्यपरिषद की बैठक में महापौर ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करते हुए कहा की मेरे जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के बैनर या पोस्टर नहीं लगाएं, इन सभी से शहर की सुंदरता खराब होती है। अगर जन्मदिन पर कोई पोस्टर लगाता है तो उसे हटाया जाए। निगम रिमूवल की टिम इसके लिए स्वतंत्र है।