- अपराधिक प्रवत्ति के थे सभी आरोपी
- एक युवक और युवती थे बमकांड में शामिल
द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में अपराध के मामले में युवतियां भी कम नहीं है। बुधवार की रात पेट्रोल पम्प से घर जा रहे युवक की कार को एक बाइक सवार युवक-युवती ने टक्कर मार दी और भाग निकले। इसपर कार चालक उनको रोकने के लिए पीछे गया। तब उन्होंने आगे जाकर गाड़ी रोकर दी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर कार चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में भवरकुंआ पुलिस में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन आरोपी नाबालिग है।
फरियादी मयंक बजाज ने बताया बुधवार की रात वह अपनी कार में पेट्रोल भरवाकर घर जा रहे थे। तभी राजीव गांधी चौराहे पर एक बाइक सवार युवक-युवती ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और भाग निकले। उनको पकड़ने के लिए मयंक ने उनका पीछा किया। जिसपर वह रीजनल पार्क स्थित एकता नगर में पानी के टंकी के पीछे भाग निकले। मयंक जैसे ही थोड़ा आगे गया तो युवक ने उसकी गाड़ी कार के सामने लगा दी और अपने साथियों को बुलाकर विवाद शुरू कर दिया। आरोपियों ने पहले मयंक की गाड़ी घेर कर पत्थर से कार के कांच फोड़े फिर उसके साथ मारपीट कर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें उनको पीठ और पैर में चाकू लगा है। विवाद की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आए जिन्होंने मयंक को बचाया और लहू लुहान हालत में तुरंत अस्पताल लेकर गए। हमले में पांच युवतियां और तीन युवक शामिल थे। मामले में भवरकुंआ पुलिस ने साहिल, पलक मौर्या, प्रिया,खुशी, साक्षी सहित आठ आरोपितों को पकड़ लिया। तीन आरोपित नाबालिग है।बताया जा रहा है आरोपितों में मुकेरीपुरा मस्जिद पर बम फैंकने में शामिल रही युवती और युवक भी शामिल है।