द पब्लिकेट, इंदौर। युवती के घर पर प्रेम प्रसंग की बात करने गए दोस्तों पर युवती के भाई और उसके दोस्त ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए है। वारदात के बाद युवती के भाई और उसके दोस्त को लोगों के पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। मामले में आरोपी लविश बारोड 22 और आकाश उर्फ यश निवासी प्रकाश का बगीचा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है।
एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के सामने करीब रात 11 बजे की है। नंदा नगर में रहने वाले कमल वर्मा अपने साथी उमेश वर्मा, मुकेश वर्मा, पीयूष वर्मा, सोनू रावत और जय ठाकुर के साथ प्रकाश का बगीचा में रहने वाली मानसी बारोड़ के परिजनों से मिलने गए थे। मानसी की मुकेश वर्मा के लड़के चिंटू से दोस्ती है। बातचीत के दौरान अचानक मानसी के भाई लविश ने पीयूष पर चाकू से हमला कर दिया। इसी बीच जय और सोनू ने बीच बचाव किया तो उनपर भी लविश ने चाकुओं से वार कर दिए। इसमें जय को जांघ और सोनू को हाथ में गहरी चोट आई है। हादसे के दौरान तीनों लोग खून से लथपथ होकर गिर पड़े। इतने में उनके साथियों ने मिलकर लविश को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवती के भाई आरोपी लविश बारोड 22 और दोस्त आकाश उर्फ यश निवासी प्रकाश का बगीचा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।