द पब्लिकेट, इंदौर। गणतंत्र दिवस के दिन भी नशेड़ियों को शांति नहीं है। देश का अपमान करने में नशेड़ी कोई कसर नहीं छोड़ रहे, ऐसे नशेड़ियों पर और उन रिसोर्ट संचालकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो एक दिन के लिए भी देश का मान और स्वाभिमान नहीं समझ रहे। नशेड़ियों को पार्टियां करके के लिए रिसोर्ट दे रहे है। पुलिस भी सड़क पर मुस्तेदी से डटी है, लेकिन उसके बाद भी बेलगाम रिसोर्ट संचालक जेब गर्म करने के चक्कर में आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। आपको बता दें, ड्राई डे शुरू होते ही बाणगंगा इलाके स्थित ईथोस विला में रईसजादे नशेड़ियों की देर रात तक आफ्टर पार्टी संचालित हो रही है, जिसमें कई नशेड़ी युवक-युवतियां मौजूद है।

गणतंत्र दिवस यानी कि 26 जनवरी। जब देशभर में पूरे 24 घंटे के लिए ड्राई डे रहता है तब भी नशेड़ियों को शांति नहीं है। 26 जनवरी शुरू होते ही बाणगंगा इलाके के रेवती रेंज स्थित ईथोस विला में नशेड़ियों की आफ्टर पार्टी संचालित हुई। इस पार्टी शहर के तमाम रईसजादे नाच-गाना और नशा करने पहुंचे। इस पार्टी में बुलाने के लिए बाकायदा रिसोर्ट संचालक ने क्लब पीआर को रखा था, जिन्होंने लोगों को पार्टी में आने के लिए इन्वाइट किया। पार्टी में सौरभ नाम का डीजे साउंड प्ले कर रहा था। द पब्लिकेट ने जब इन्वेस्टीगेशन की तो पता चला कि पार्टी 25 की रात 11 बजे शुरू हुई थी जो 26 की सुबह 4 बजे तक चली। पार्टी ऑर्गनाइजर ने खुद सोशल मीडिया पर पार्टी का पर्चा वायरल भी किया था, जिसमें समय और स्थान लिखे थे। वहीं, पार्टी में शराब और हुक्का ही जमकर चला। बताया जा रहा है आफ्टर पार्टी में तकरीबन 150 से 200 युवक-युवतियां थी। यह भी जानकारी लगी है कि ईथोस विला शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति का है, जिसके आगे पुलिस भी नतमस्तक है।
