इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित पिनेकल ड्रीम बिल्डिंग में रहने वाले व्यक्ति की मर्सडीज कार पार्किंग से चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार फरियादी मोहक दूबे 32 निवासी पिनेकल ड्रीम ने पुलिस को बताया वह शुक्रवार की रात अपनी लाल रंग की मर्सडीज कार क्रमांक ( एमपी 09 सीएस 2337 ) को पिनेकल ड्रीम बिल्डिंग की पार्किंग के लगा कर गया था। लेकिन अगले दिन जब पार्किंग में जाकर देखा तो वह नहीं मिली जिसके बाद थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।