द पब्लिकेट, इंदौर। रविवार देर रात बदमाश नशेड़ियों ने रेनेसा कॉलेज के पास बने प्लॉट में जमकर आतंक मचाया। बदमाशों ने प्लॉट पर खड़ी दो गाड़ी और एक प्राइवेट बस के कांच फोड़े और हल्ला करने लगे। रहवासियों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले दो तो भाग निकले लेकिन एक बदमाश पकड़ा गया जिसकी रहवासियों ने जमकर खातिरदारी कर पुलिस को सौंपा। मामले में रहवासियों ने शिकायत की है। पकड़ाए बदमाश का नाम नवनीत जैन उर्फ दादू है। उसपर पहले भी अपराध लगे है।


एमआईजी थाना क्षेत्र के अनुराग नगर में रहने वाले गौरव ने बताया भाई की शादी होने के चलते घर के सभी लोग प्रोग्राम में थे। देर रात हमें पड़ोसी का कॉल आया जिसने बताया कि किसी ने तुम्हारी गाड़ी (MP 09 ZR 6686) के कांच फोड़ दिए है। हम जैसे ही मौके पर पहुंचे तो देखा की हमारी कार के अलावा अन्य कार (MP 37 e 3529) और एक प्राइवेट बस (AR 06 A 9153) के कांच भी फूटे हुए है। रहवासियों ने बताया कि देर रात अचानक कांच फूटने की आवाजें आई। तब हम बाहर निकले तो देखा की बदमाश पत्थरों से गाड़ियों के कांच फोड़ रहे है। इसपर हमनें आस-पास के लोगों को बुलाया और बदमाशों को पकड़ने निकले। तब दो बदमाश तो भाग निकले लेकिन एक पकड़ा गया। पकड़ में आया बदमाश रहवासियों को देख भागकर एक नाली में चुप गया था। इसके बाद जैसे ही वह बाहर निकला तो नशे की हालत में बदमाश गिर गया, जिसके कारण उसे सिर में चोट आई है। कुछ देर बाद पुलिस जो बदमाश को पकड़कर ले गई। रहवासियों ने बताया गिरफ्तार नशेड़ी बदमाश का नाम नवनीत जैन उर्फ दादू है। उसपर पहले भी अपराध लगे है।
