- थाना प्रभारी के खिलाफ एसीपी को दिया ज्ञापन, सस्पेंड करने की मांग रखी
- गरबे इवेंट के दौरान हुई छेड़छाड़ में मामले में थाना प्रभारी ने नहीं किया था प्रकरण दर्ज
द पब्लिकेट, इंदौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कल भंवरकुआं थाने का घेराव कर दिया। वजह रही थाना प्रभारी का गलत रवैया। थाना प्रभारी ने आईईटी कैंपस में हुए विवाद के मामले में छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं किया था। जिसके चलते कार्यकर्ता नाराज रहे और थाना प्रभारी राजकुमार यादव के खिलाफ एसीपी को ज्ञापन देकर सस्पेंड करने की मांग रखी। विवाद के मामले में आरोपी पक्ष ने भी कल मारपीट का केस दर्ज करवाया है।
असल में, देवी अहिल्या विश्वविधालय के आईईटी कैंपस में गुरुवार को रास गरबा इवेंट के दौरान कॉलेज के छात्रों का एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से विवाद हो गया था। एबीवीपी के सार्थक जैन ने बताया मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ता हॉस्टल के छात्रों की रिपोर्ट करने भंवरकुआं थाने पहुंचे और मामला बताया तो थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने उनकी नहीं सुनी और सिर्फ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। जबकि कार्यकर्ताओं का कहना था कि विवाद के दौरान आरोपियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की है। छेड़छाड़ हुई है जिसके कारण विवाद हुआ। बावजूद थाना प्रभारी नहीं माने। हमे डरा कर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। इसी के चलते हमनें थाना घेराव कर विवाद के मामले में छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज होने की माँग रखी और टीआई को सस्पेंड करने के लिए एसीपी को ज्ञापन दिया। सार्थक ने यह भी जानकारी में बताया थाना प्रभारी राजकुमार यादव नशे के कारोबार को संरक्षण दे रहे है जिसके चलते कॉलेज कैंपस में नशा बढ़ रहा है। कुछ समय पहले जब श्री अटल बिहारी कॉलेज में एबीवीपी ने प्रदर्शन किया था, उस समय भी थाना प्रभारी ने धक्का मुक्की के दौरान छात्राओं के साथ बदसलूकी की थी।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करवाया केस
आईईटी कैंपस में गुरुवार को होने वाले विवाद में आरोपी पक्ष दीपक दांगी ने दीक्षांत पाटीदार, राज उपाध्याय, मनोज जाट व अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया है कि उसके दोस्त मोहित और सुमित गरबा आयोजन करवा रहे थे। उस दौरान आरोपी स्टेज पर बैठने का बोलने लगे। वह फैकल्टीज के साथ बैठने लगे। इसपर जब उनको मना किया तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर दी।