द पब्लिकेट, इंदौर। पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव का विवाद गरमाने और मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने से पार्टी की छवि धूमिक होने के कारण जीतू यादव ने भारतीय जानता पार्टी और एमआईसी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा को पत्र लिखकर जीतू ने इस्तीफा दिया है। 

जीतू यादव ने पत्र में लिखा 

मैं भाजपा का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं। मेरा, मेरे परिवार और अनुसूचित जाति के मेरे जाटव समाज का पार्टी से अटूट रिश्ता है। कुछ दिनों पहले इंदौर में पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ हुई दुखद घटना में मेरा नाम घसीटकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।मैने इस मामले में अपना पक्ष सभी तथ्यों के साथ माननीय शहर अध्यक्ष के समक्ष रखकर खुद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। मान्यवर मै ये नहीं चाहता कि मेरे कारण पार्टी को किसी असहज स्थिति का सामना करना पड़े अतः इस पूरे प्रकरण में निर्दोष साबित होने तक मै पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और MIC से त्याग पत्र देता हूं। मुझे विश्वास है पार्टी मेरे साथ अन्याय नहीं होने देगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture