द पब्लिकेट, इंदौर। बेलदार की चार वर्षीय बच्ची के साथ नाबालिगों ने रेप किया। बच्ची को घर में अकेला देख पास में रहने वाले नाबालिग घर में घुसे और रेप कर भाग निकले। इलाके में वारदात की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हुए और पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने आनन-फानन में दोनों नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय भेज दिया है। इस मामले में द्वारकापुरी थाना प्रभारी आशीष सप्रे मीडिया से बात करने में कतरा रहे है।
जोन 4 डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया शुक्रवार के दिन द्वारकापुरी कॉलोनी में रहने वाली चार वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले नाबालिग आरोपियों ने दुष्कर्म किया है। दोनों आरोपियों में से एक की उम्र 17 तो दूसरे की 11 है। दोपहर करीब 2 बजे आरोपियों ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को अकेला देख जबरदस्ती दुष्कर्म किया और भाग निकले। घटना की सूचन मिलते ही पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर बाल न्यायालय भेज दिया है। वहीं, उनके परिजनों को भी काउंसिलांग करने की सलाह दी है।
वहीं, मामले में अन्नपूर्णा एसीपी शिवेंदु जोशी ने बताया चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामल हुआ है। 17 वर्षीय आरोपी ने बच्ची को अकेला देख दुष्कर्म किया। घटना के दौरान अन्य आरोपी (11 वर्षीय) कमरे के बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहा था। दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपी भाग निकले। थोड़ी देर बाद जब बच्ची के परिजन पहुंचे तो बच्ची दर्द से कराह रही थी। इसपर परिजन ने करण पूछा तो बच्ची ने रोते हुए घटना बताई।
इस मामले की जानकारी के लिए जब द्वारकापुरी थाना प्रभारी आशीष सप्रे से संपर्क किया तो पहले तो उन्होंने कॉल नहीं उठाए। बाद में जब कॉल पर दुष्कर्म के मामले की जानकारी मांगी तो आवाज न आने का बहाना बनाकर उन्होंने कॉल रिसीव करना बंद कर दिए।
सिकलीगर थे दोनों नाबालिग
बताया जा रहा है जिन नाबालिगों ने रेप को अंजाम दिया है वह सिकलीगर के परिवार के है। घटना के बाद से पूरी कॉलोनी में भय का माहौल है। सिकलीगरों के कारण फैमिली के साथ निवास कर रहे लोग दहशत में है। यह भी सूचना मिली है जिस घर में आरोपी किराय से रहते थे वह कांग्रेस के नेता है।