द पब्लिकेट, इंदौर। स्कीम नंबर 78 के रहवासी इलाके में देर रात चाकूबाजी की वारदात हो गई। घूरने की बात पर गैरेज के कर्मचारी ने घर से सामने रहने वाले दो भाइयों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी के पिता ने उसे भगा दिया। लसूड़िया पुलिस से आरोपी के पिता को कस्टडी में लिया है। वहीं, दोनों घायलों का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल दीपक कुशवाह की पत्नी ने बताया वह स्कीम नंबर 78 स्थित गली नंबर दो की रहने वाली है। दीपक गैरेज में कम करते है। रात में उनका पास के गैरेज में नौकरी करने वाले आरोपी युवक से घूरने की बात पर कहसुनी हो गई। इसी बात वह विवाद करने लगा। आरोपी ने परिजन घर से बाहर आए और दीपक से विवाद करने लगे। मोहल्ले में चिल्लाचोट की आवाज आई तो दीपक का भाई मनीष कुशवाह घर से बाहर आकर आरोपी को समझा रहा था। हम भी खाना छोड़ बाहर आए और विवाद शांत करवाने लगे। इतने में आरोपी और उसके घरवालों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी और उसका बड़ा भाई दीपक को पीटने लगे। विवाद के दौरान आरोपी भीड़ से हटकर अलग हुआ। वह अचानक दीपक और मनीष के पीछे गया और चाकू से दोनों की पीठ पर वार कर भाग निकला। चाकू लगने से दोनों घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची थी जो आरोपी के पिता को थाने ले गई। खबर लिखे जाने तक आरोपी का नाम सामने नहीं आया है।