द पब्लिकेट, इंदौर। प्रेस्टीज कॉलेज के छात्रों का शराब पीते हुए वीडियो आम हुआ है। यह कोई पहली बार नहीं है जब प्रेस्टीज कॉलेज की छवि धूमिल हुई हो। बताया जा रहा है वीडियो वायरल विवाद के चक्कर में हुआ है। दो छात्रों के बीच टसल हुई तो वीडियो वायरल करवा दिया, लेकिन वीडियो में जिस हिसाब से शराबखोरी चल रही है वो गलत है। सूत्रों से जानकारी आई है कि छात्र संगठन कॉलेज जाकर छात्रों के खिलाफ ज्ञापन दे सकता है।
वायरल वीडियो करीब हफ्तेभर पहले का बताया जा रहा है। प्रेस्टीज कॉलेज के लॉ ब्रांच के फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स तड़ी मारकर सीकेडी ढाबे पर बियर पीने पहुंचे। वीडियो में जो छात्र दिख रहे है उनके नाम उज्जवल पाटीदार, रवि, नीरज, जयेश, सर्वेश चौहान सहित दो छात्राएं है। सभी छात्र कॉलेज में बिना बताए तड़ी मारकर बाहर निकल गए जो कॉलेज की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े करता है। माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य सवारने के लिए कॉलेज भेजते है, लेकिन बच्चे गलत राह पर जा रहे है। अपमो बता दें, इस कॉलेज के पहले भी कई कारनामे सामने आ चुके है।