- 1500-2000 रूपए लेकर बेचा जा रहा था परीक्षा का पेपर
- सेकंड सेमेस्टर के बीसीए और बीटेक की परीक्षा का हुआ पेपर लीक
- परीक्षा के एक दिन पहले हो हए पेपर आउट
द पब्लिकेट, इंदौर। सेज यूनिवर्सिटी में परीक्षा के पहले पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। परीक्षा के एक दिन पहले पेपर लीक/आउट हो गया और स्टूडेंट्स से 1500-2000 रूपए लेकर बेचा जा रहा था। सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कल सेज यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया और पेपर लीक करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
शनिवार को सेज यूनिवर्सिटी में सेकंड सेमेस्टर के बीसीए और बीटेक विषय का पेपर था, लेकिन इससे पहले ही कुछ छात्रों को पेपर शुक्रवार के दिन मिल गया था। परीक्षा देने के बाद जब दोनों पेपर का मिलान किया तो दोनों ही पेपरों मिलते-जुलते निकले। जिसके बाद कुछ छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों को सूचना दी। अभाविप ने कॉलेज जाकर प्रदर्शन किया और पेपर लीक मामले में कॉलेज प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
अभाविप के महानगर मंत्री सार्थक जैन ने बताया सेज यूनिवर्सिटी का पेपर एक दिन पहले लीक हो गया था। पेपर 1500-2000 रूपए लेकर बेचा जा रहा था। हमने इस मामले में कॉलेज को ज्ञापन दिया है। हमारी मांग है कि जिसने भी पेपर लीक किया है उसपर कड़ी कार्रवाई हो। एग्जाम कमिटी में पेपर तैयार होने के दौरान एग्जाम कंट्रोलर ने बैठे और जिन विषयों के पेपर लीक हुए है, वह वापस से हो। इस मामले में कॉलेज प्रबंधक ने एक अगस्त को दौबारा परीक्षा लेने का फैसला लिया है।