द पब्लिकेट, इंदौर। कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का गंदा चहरा तब सामने आया जब दो मुस्लिम युवकों ने सच्चाई बताई। शुक्रवार रात संगठन ने दो मुस्लिम युवकों को सुपर कॉरिडोर से हिंदू युवतियों के साथ अप्पतिजनक स्तिथि में पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने पहले हिंदू नाम बताया लेकिन खातिरदारी के बाद सही नाम उगल दिया। आरोपी साहिल ने वीडियो में बोला की पार्षद अनवर कादरी ने दो लाख देकर हिंदू युवती से शादी कर देह व्यापार में उतारने की बात कही। तो आरोपी अल्ताफ को एक लाख हिंदू युवती से शादी करने को बोला था। मामले में कल देर रात बाणगंगा थाने में दोनों युवतियों ने शिकायत करवाई है।
बाणगंगा थाने में आरोपी अल्ताफ खान निवासी सांवेर रोड और साहिल खान निवासी नरवल के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना, बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। देर रात दोनों पीड़िताओं ने थाने जाकर रिपोर्ट करवाई है। बताया जा रहा है शुक्रवार रात दोनों आरोपियों को संगठन के कार्यकर्ताओं ने सुपर कॉरिडोर से हिंदू युवतियों के साथ पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम हिंदू बताया लेकिन पिटाई के बाद दोनों ने सही नाम काबुल लिया और सच्चाई बता दी। कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों को बाणगंगा थाने के सुपुर्द कर दिया था। आरोपी साहिल कार शोरूम में कार्य करता है। वहीं, आरोपी अल्ताफ पेंटर है।
हिंदू युवती को पहनाया था बुर्खा
थाने में 18 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट करवाई कि आरोपी साहिल से उसकी करीब 6 महीने बातचीत है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर हिंदू नाम से अकाउंट बनाकर बात शुरू की थी। मई 12 को वह पीड़िता को मिलने के बहाने मौनी बाबा आश्रम के पीछे स्थित एक दोस्त के कमरे में ले गया। उसने जबरदस्ती संबंध बनाए और मुसलमान बनने की बात बोली। रुपयों का लालच भी दिया। पीड़िता को जबरदस्ती बुर्खा भी पहनाया था।
मोबाइल दिलाकर झांसे में लिया
अल्ताफ खान पर पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी करीब पांच साल से दोस्ती है। आरोपी ने पीड़िता को बात करने के लिए की-पैड मोबाइल दिलाया था। पीड़िता के परिजनों की गैर हाजरी में वह घर आना-जाना करता था। उस दौरान जबरदस्ती संबंध भी बनाता था। काफी समय से मुसलमान बनने के दबाव बना रहा था। रुपयों का लालच देकर प्रयास भी करता था।

