द पब्लिकेट, इंदौर। कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर एक छात्र से आत्महत्या कर ली। कॉलेज में फंक्शन चलने के दौरान छात्र ने यह कदम उठाया। आत्महत्या करने से पहले उसने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाई थी जिसमें उसने खुद को टॉक्सिक बताया था। द्वारकापुरी पुलिस में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

द्वारकापुरी थाना प्रभारी राहुल राजपूत ने बताया गुमस्ता नगर इलाके के वैष्णव कॉलेज में पढ़ने वाले मयूर पिता कमल प्रजापत 22 निवासी प्रजापत नगर ने दोपहर से समाग कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले मृतक मयूर ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर स्टोरी लगाई थी जिसमें उसने आपबीती बताई। मृतक वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

स्टोरी पर डाला था सुसाइड नोट 

मृतक मयूर ने जान देने से पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी जिसमें उसने लिखा था…

( मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि कोई भी मेरे जैसे टॉक्सिक इंसान का हकदार नहीं है। पहले तो ऐसा नहीं लगता था लेकिन अब लगता है कि मेरा यही इंसान किसी का नहीं हो सकता, चाहे मैं कितनी भी कोशिश कर लूं लेकिन मैं कभी किसी के लिए काफ़ी नहीं हो सकता, मैं न तो एक अच्छा बेटा हूँ और न ही एक अच्छा दोस्त, छात्र या एक अच्छा इंसान, मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि मैं इसके लायक हूँ। मुझे उम्मीद है कि मेरे करीबी लोगों का जीवन बेहतर और शांतिपूर्ण हो जाएगा जब मैं खुद को उनकी मौजूदगी से दूर कर लूँगा क्योंकि मैं सिर्फ़ एक अभिशाप हूँ, सबके लिए एक बेकार चीज़! माफ कीजिए, नमस्ते।

कॉलेज में चल रहा था फंक्शन 

मयूर ने जिस समय आत्महत्या की उस समय कॉलेज से फंक्शन चल रहा था। मृतक ने पहले फंक्शन अटेंड किया जिसे बाद वह कॉलेज की छत पर जाकर तीसरी मंजिल से कूद गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture