द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर इलाके में कार रेसिंग के दौरान भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क पर कार से रेस लगा रही दो कारों में से एक कार बीआरटीएस से टकराते हुए माँ कालका धाम मंदिर की दीवार में जा घुसी। हादसे में क्षतिग्रस्त कार (MP 17 CC 9291) का चालक घायल हुआ है जिसे उसका साथी कार (MP 43 ZA 2848) चालक और युवती साथ लेकर भाग निकले। 

विजय नगर थाना क्षेत्र में तड़के सुबह करीब चार बजे मां कालका धाम मंदिर की दीवार में तेज रफ्तार कार ( MP 17 CC 9291 ) अनियंत्रित होकर जा घुसी। बताया जा रहा है क्षतिग्रस्त कार (MP 17 CC 9291) और अन्य कार (MP 43 ZA 2848) तेज रफ्तार में रेसिंग करती हुई आ रही थी कि अचानक सामने एक ट्रक आया जिसे देख कार चालक संतुलन खो बैठा। वह बीआरटीएस की रेलिंग से टकराते हुए मंदिर की दीवार में जा घुसा। हादसा होते ही कार चालक साथी जो कि दूसरी कार में था उसे अपनी कार में बिठाकर भाग निकला। बताया जा रहा है दूसरी कार (MP 43 ZA 2848) में युवक और युवती सवार थे। वह नशे में थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतल, दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला रखी थी। कार पर भगवा रंग का जय श्री राम लिखा झंडा भी लगा था। यह भी जानकारी सामने आई है कि दोनों कार में चौराहे के करीब चक्कर लगाए थे और दोनों गाड़ियों के कार चालक नशे में थे।

विद्यापन का बोर्ड भी उखड़ा 

हादसे में बीआरटीएस पर लगा विज्ञापन का बोर्ड भी उखड़ा गया था। जबकि हादसे में कार के आगे का पूरा हिस्सा नष्ट हो गया। कार का बोनट का आधा हिस्सा बीआरटीएस की रेलिंग में तो कुछ हिस्सा सड़क पर बिखरे पड़े थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture