द पब्लिकेट, इंदौर। महालक्ष्मी नगर में शुक्रवार देर रात जिन आरोपियों ने भावना सिंह की आंख में गोली मारकर हत्या की थी वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। इसपर भावना सिंह के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर बुधवार को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के लिए कैंडल मार्च निकालेंगे। मामले में पुलिस की टीम आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव, स्वस्ति यादव की खोजबीन में लगी है। सुरगों के आधार पर तलाश कर रही है। 

भावना सिंह की हत्या के बाद ग्वालियर से उसके मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर इंदौर पहुंचे। जिन्होंने भावना का अस्पाल में क्रियाकर्म कर जूनी इंदौर ओए मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया। सोमवार को पंकज ने उज्जैन के सिद्धवट घाट पर रीति-रिवाजों के साथ भावना का अस्थि विसर्जन किया। 

द पब्लिकेट की टीम को पंकज ने बताया भावना के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामले को चार दिन हो चुके है। इंदौर के अस्पताल से भावना का डेथ सर्टिफिकेट लेने के बाद ग्वालियर में कैंडल मार्च निकालेंगे। ग्वालियर के भी अधिकारियों को जानकारी दे दी है। भावना को श्रद्धांजलि और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनको कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए ग्वालियर के फूलबाग पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। वहीं, सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर भावना (#justice_for_bhawna) के हैशटैग भी चलाए जा रहे है। 

मालूम हो, शुक्रवार देर रात ग्वालियर की रहने वाली भावना सिंह (24) की आंख में गोली लगने से हत्या हुई थी। हादसे के बाद आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव, स्वस्ति यादव उसे बॉम्बे अस्पताल छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपियों की तलाशने के लिए पुलिस ने निपानिया के सीसीटीवी भी खंगाले जिसमें आरोपी कार छोड़कर किसी अन्य के साथ बाइक पर बैठकर जा रहे है। वहीं, एक सीसीटीवी में वह रेडिसन चौराहे से भोपाल की बस में जाते हुए दिख रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture