द पब्लिकेट, भोपाल। राजधानी में बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अचानक पुलिस मुख्यालय पर दस्तक दी। करीब एक घंटे तक आला अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद रायसेन एसपी पंकज पांडे को हटाकर मुख्यालय भेजा और भोपाल के टीला जमालपूरा थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह और मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पंवार को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे भोपाल पुलिस मुखालया पहुंचे। मुख्यमंत्री ने डीजीपी कैलाश मकवाना, एडीजी इंटेलिजेंस, भोपाल कमिश्मर हरिनारायणचारी मिश्र सहित अन्य अफसरों के साथ हाई लेवल की मीटिंग की। बैठक में रायसेन में छह साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई। वहीं, घटना के बाद सड़क पर चक्काजाम करने के मामले में भी पुलिस की ढीली कार्रवाई के नाखुश दिखे। इसपर सीएम ने रायसेन एसपी पंकज पांडे को तुरंत हटाकर मुखालय अटैच करने के निर्देश दिए।
वहीं, राजधानी भोपाल में मिसरोद थाना और टीला जमालपूरा थाने क्षेत्रों में नकाबपोश बदमाशों द्वारा गाड़ियां में की जाने वाली तोड़फोड़ जैसी घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए भोपाल कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को गश्त बढ़ाने और पुलिसिंग टाइट करने के निर्देश देते हुए फटकार भी लगाई। इसी मामले में दोनों थाना प्रभारियों को लाइन अटैच करने के निर्देश दे दिए।

