द पब्लिकेट, इंदौर। एलएनटी फाइनेंस की मंगलम सीजिंग कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने एक युवक को गाड़ी लेने के बहाने बुलाकर प्राणघातक हमला कर दिया और भाग निकले। घायल मुज्जफर खान ने अपने दोस्त के साथ तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

शनिवार तुकोगंज इलाके स्थित वेस्टर्न कॉर्पोरेट बिल्डिंग के बाहर घटना हुई। घायल मुज्जफर ने एलएनटी फाइनेंस से अपनी बिक्र फाइनेंस करवाई थी, लेकिन किश्त न भरने के कारण आरोपी आकाश वर्मा निवासी मुराई मोहल्ला, मोईन खान निवासी मुराई मोहल्ला ने गाड़ी सीज कर ली थी। शनिवार को सेटलमेंट करने के नाम पर आरोपी आकाश ने मुज्जफर से 28 हजार ऑनलाइन डलवाए और ऑफिस आकर गाड़ी ले जाने को कहा। इसपर मुज्जफर दोस्त हर्ष के साथ ऑफिस पहुंचा और गाड़ी की चाबी लेने अंदर घुसा। तभी आरोपी आकाश ने मुज्जफर को पकड़ा और आरोपी मोईन और उसके साथियों ने उसके पेर और जांघो पर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिए। हर्ष उसे बचाता लेकिन तब तक बदमाश वहां आर भाग निकले। घटना के बाद दोस्त हर्ष उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचा और थाने में शिकायत करवाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *