द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में अवैध शराब के अड्डे कई इलाकों में है। देर रात तक शराब पार्टियां और हुक्के की महफिले जमती है। पुलिस और आबकारी खेल बिगाड़ न ले इसलिए मोटी सेटिंग की जाती है। बड़े कारोबारियों और बदमाशों की रातें रंगीन करने के लिए पिंड पंजाब ढाबे संचालक अभिषेक छोकर उर्फ मिंकू ने सारे इंतजाम कर रखे है। रविवार रात राजेंद्र नगर टीआई नीरज बिरथरे को पार्टी की सूचना लगी लेकिन दबिश से पहले सूचना लीक हो गई और कार्रवाई नहीं हुई।

असल में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित रीजनल पार्क के पीछे पिंड पंजाब ढाबे पर देर रात में शराब और हुक्क की पार्टियां होती है। ढाबे पर एसी वैसी पार्टियां नहीं होती, बाकायदा युवतियां ग्राहकों के लिए शराब और हुक्का परोसती है। ढाबे पर पार्टियां करने के लिए बड़े कारोबारी और बदमाशों का मझमा लगा रहता है जिनके लिए संचालक अभिषेक छोकर उर्फ मिंकू थाने पर और आबकारी को भी मोटी रकम देता है। ढाबे पर देर रात तक तेज साउंड बजता है। यहां पर गांजा और हुक्का ऐसा चलता है जैसे सब वैध हो। परेशान लोग अगर थाने पर शिकायत करते है तो संचालक मामला दबा देता है। बताया जा रहा है आबकारी सर्किल इंस्पेक्टॉट का ड्राइवर और थाने के जवान संचालक से मोटी रकम लेकर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। यह भी बात सामने आई है की ढाबा न आबकारी विभाग और न ही निगम के अधिकृत है। वहीं, ढाबे का सारा कचरा पीपलियाराव तालाब में बहाया जा रहा है, जिससे पानी दूषित हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *