द पब्लिकेट, महेश्वर। नगर परिषद अध्यक्ष के पति गजराज यादव के कारण 20 साल के मासूम ने 50 फीट की ऊंचाई से कूदकर अपनी जान दे दी। मासूम ने आत्महत्या के पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उसने एक दिन पहले दुकान पर हुए विवाद की जानकारी दी। नोट में अन्य लोगो को भी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गजराज यादव की दुकान के समाने शव रख प्रदर्शन भी किया। 

अयोध्या बस्ती में रहने वाले 20 वर्षीय आकाश केवट ने बुधवार के दिन मंतगेश्वर घाट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना देख आस-पास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आकाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष अलका यादव के पति गजराज यादव, कमल राठौड़ सहित अन्य लोगों के नाम थे। सुसाइड नोट देख लोग आक्रोशित हुए और जय स्तंभ चौराहे पर मृतक आकाश का शव रख प्रदर्शन किया। सुसाइड नोट में लिखे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। मौके पर पुलिस भो पहुंच गई थी जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत किया। 

इसलिए की आत्महत्या 

परिजनों ने बताया आकाश नर्मदा घाट पर फुल माला की दुकान लगता है। मंगलवार को गजराज यादव, कमल राठौड़ सहित लोग दुकान पहुंचे और दुकान हटाने की बात पर आकाश से विवाद किया। विवाद के दौरान आकाश के साथ जमकर मारपीट करते हुए मोबाइल चिन लिया था। इस्सर आहत आकाश रातभर नहीं सोया था और अगले दिन उसने आत्महत्या कर ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *