द पब्लिकेट, भोपाल। राजधानी में कल एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस अनियंत्रित होते हुए सिग्नल पर खड़े लोगों में जा घुसी जिसमें पांच लोग घायल हुए और एक युवती आयशा खान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग निकला था। टीटी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है स्कूल बस का रजिस्ट्रेशन आईपीएस स्कूल के नाम पर है।
टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने द पब्लिकेट को बताया कल दोपहर में बस (MP04PA 0712) रोशनपुरा से होते हुए पीतल मंदिर की ओर आ रही थी। तभी बाणगंगा चौराहे पर बस के संभवतः ब्रेक फेल हुए और वह सीधे ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों में जा घुसी। हादसे में 6 लोग घायल हुए है जिसमें से 30 वर्षीय आयशा खान की मौत हो गई। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। वहीं, घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें बस ने सिग्नल पर खड़े लोगों को रौंदते हुए चलती रही। वीडियो में मृतिका आयशा खान बस से ठुकते ही नीचे फंस गई थी, ब्रेक फेल होने के कारण बस नहीं रुकी और दबने के कारण आयशा की मौत हो गई।
आपको बता दें, जिस बस से हादसा हुआ है उसका रजिस्ट्रेशन आईपीएस स्कूल के नाम पर है। संभवतः बस का मेंटेनेंस न होने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बस के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस की जांच करना चाहिए।