द पब्लिकेट, इंदौर। पिता ने बेटी को नीट की पढ़ाई के लिए फोन दिलवाया लेकिन नादान बेटी फोन में पढ़ने के बहाने एक जिहादी के प्यार के झांसे में आकर उलझ गई। करीब चार साल तक जिहादी ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसी बीच एक दिन जिहादी युवती को होटल लेकर गया, वहां जब युवती ने जिहादी का आधार कार्ड देखा तो वह चौंक गई। उसने विरोध किया तब जिहादी ने उसे फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया। युवती ने जब जोया नाम की दोस्त को आपबीती बताकर मदद मांगी तो वह भी युवती को धर्म परिवर्तन कर जिहादी के शादी करने का दबाव बनाने लगी। मामले में युवती ने हिंदूवादियों के साथ जाकर विजय नगर थाने में जिहादी फरदीन खान और जोया खान के खिलाफ ब्लैकमेल, धर्म परिवर्तन, बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

18 वर्षीय पीड़िता ने परिजनों और हिंदूवादियों के साथ विजय नगर थाने जाकर जिहादी फरदीन खान निवासी गुना और खजराना की रहने वाली जोया खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह नीट (मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम) की तैयारी कर रही है। चार साल पहले नानी के स्वर्गवास के बाद वह गुना चली गई थी। गुना से ही परीक्षा की पढ़ाई करती थी। पिता ने लॉकडाउन होने के चलते पढ़ाई के लिए फोन दिलाया था। इसी बीच उसकी दोस्ती जिहादी फरदीन खान से हुई जिसने अपना नाम कमल बताया। दोनों के बीच बातचीत होने के दौरान कई बार जिहादी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जनवरी में इंदौर में युवती के घर पर आकर भी शारीरिक संबंध बनाएं। अगले महीने युवती को किराए के कमरे पर भी युवती को ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद साल 2025 जून में युवती के पारिवारिक कार्यक्रम में गुना गई थी। वहां पर जिहादी उसे एक होटल में ले गया। चेकिन करने के दौरान होटल में जब जिहादी ने आधार कार्ड निकाला तो उसमें मुस्लिम नाम देख युवती के होश उड़ गए। उसने विरोध किया तो जिहादी ने युवती को अप्पतिजनक फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

जोया की भी निकली जिहादी सोच
हिंदूवादी मान सिंह राजावत ने बताया युवती ने जब जिहादी से छुटकारा पाने के लिए दोस्त जोया खान का सहारा लिया और उसे सच्चाई बताई तब जोया भी पलट गई। उसका कहना था कि धर्म परिवर्तन कर फरदीन से शादी कर लो। विरोध पर धमकियां देने लगे। घटना से घबराई युवती ने हिन्दीवादी मान सिंह राजावत, लकी बाहुबली, कुलदीप, प्रथम, मोनू, कुलदीप स्वामी और मोनू के साथ जाकर शिकायत कराई है। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

