द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। एमडी, कोकीन, एलएसडी जैसे हाई लेवल के नशे कर रेव पार्टी करना आपने दूसरे शहरों में होते है सुना होगा, लेकिन अब ऐसा इवेंट इंदौर में रंगपंचमी के दिन खुलेआम होने वाला है, जो इस शहर की युवा पीढ़ी को ड्रग्स के नशे की और धकेल सकता है। इस कॉन्सर्ट से पहले एमडीएमए, कोकीन और एलएसडी ड्रग्स की बड़ी खेप भी शहर में आ सकती है। वहीं, इस रेव पार्टी में जो डीजे सजंका प्ले करने वाला है उसे बड़े शहरों में बैन कर रहा है क्योंकि उसके गानों में उसने देवी-देवताओं का अपमान किया है। डीजे सजंका ने नशेड़ियों को लुभाने के लिए धार्मिक मंत्रों से खिलवाड़ कर गानों में तब्दील किया है। इसके विरोध में पिछले साल मंगलूरु में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसका इवेंट भी रद्द करवाया था। अब देखा यह है कि इंदौर पुलिस इस नशे को बढ़ावा देने वाले इवेंट पर क्या कार्रवाई करती है… ! 

रंगपंचमी के दिन जब शहर की पुलिस राजवाड़ा पर लाखों लोगों को भीड़ को गैर में संभालेगी। उस समय शहर में ड्रग्स को बढ़ावा देने वाली रेव पार्टी होगी। यह ड्रग्स वाला इवेंट कनाड़िया इलाके के इंदौर क्रिकेट क्लब में होने वाला है। कॉन्सर्ट एसएच इवेंट्स और थर्ड आई इवेंट्स नाम की इवेंट कंपनी संचालित कर रही है। थर्ड आई इवेंट्स इवेंट कंपनी का संचालक घनश्याम सिंह है जो ड्रग्स वाली पार्टी को प्रमोट करता है। वह मूल रूप से साउथ इलाके का रहने वाला है। यह इवेंट कंपनी दूसरे शहरों में  रेव पार्टी और टेक्नो पार्टी को प्रमोट करती है। साथ ही नशे को भी। इस इवेंट में घनश्याम के अलावा शुभम जैन जो एसएच इवेंट्स संचालक, शिवम शर्मा जो सोशल क्लब में टेक्नो डीजे प्ले करता है, करण मोटवानी, ज़ोज़ो, इम्मॉर्टल बाबा और मृदुल जोशी है। द पब्लिकेट की टीम में इस इवेंट की जानकरी निकली तो पता चला कि इस इवेंट में जो भी व्यक्ति आएगा वह हाई लेवल के ड्रग्स या तो करके आएगा, या फिर आकर करेगा। इसके पीछे का कारण यह कि डीजे सजंका जो गाने प्ले करता है वह साइकेडेलिक होते है। आप इसे टेक्नो भी कह सकते है। ऐसे इवेंट्स में व्यक्ति बिना नशे के रह नहीं सकता। सूत्र बताते है थर्ड आई इवेंट्स इवेंट कंपनी का आयोजक घनश्याम सिंह का पहले भी ड्रग्स पार्टीज में नाम आ चुका है। वहीं, यह जानकारी भी सामने आई है कि अगर यह इवेंट इंदौर में हो गया तो शहर में नशे का कारोबार बड़ सकता है। 

कई शहरों में बैन है डीजे सजंका 

आपको बता दें डीजे सजंका का असल नाम अविशाई ग्रिनबाम है। वह मूल रूप से इजराइल का रहने वाला है। इस डीजे ने अपने गानों में हिंदू मंत्रों के साथ खिलवाड़ किया है। ये ड्रग्स को भी प्रमोट करता है इसलिए इसे कई बड़े शहरों और मेट्रो सिटीज में बन कर दिया है। जिसके कारण वह अंडरग्राउंड पार्टियां करवाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture