- कार्रवाई के दौरान रिमूवल टीम और जनता के बीच हुई हुज्जत
- जिसने बात करवा दी उसको छोड़ा, जिसने नहीं करवाई उसका तोड़ा अतिक्रमण
द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में सौंदर्यकरण का कार्य लगातार जारी है, जिसके चलते नगर निगम की टीम शहर के अवैध स्थानों पर जाकर कार्रवाई कर रही है। नगर निगम की रिमूवल टीम ने आज शाम स्कीम नंबर 78 इलाके का दौरा किया, जहां पर उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटाए। उस दौरान कई दुकान संचालकों ने उनकी हुज्जत भी हुई। मौके पर यह देखने में आया कि जिन दुकान संचालकों ने नगर निगम की टीम से बात करवा दी वह बच गए, लेकिन जो इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे उनके टीन के शेड को तोड़ा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान जनता का कहना है कि अगर निगम को तोड़ना था तो थोड़ी देर पहले जानकारी तो दे देते। हम खुद अतिक्रमण हटा लेते। लेकिन इस कार्रवाई से हमारा नुकसान हुआ है।
नगर निगम द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम का अमला सड़क पर उतरा है। अवैध स्थानों को तोड़कर अतिक्रमण कर रहा है जिससे शहर में सुंदरता का कार्य चालू हो। इसी कड़ी में आज शाम नगर निगम की टीम स्कीम नंबर 78 के स्लाइस 2 में पहुंची। यहां पर अवैध चौपटी पर नगर निगम की टीम को देख लोगों ने अपनी दुकानें और टीन टप्पर हटा शुरू किए। इसके बाद रिमूवल टीम वृंदावन रेस्टोरेंट के पास पहुंची और जेसीबी की मदद से दुकानों पर लगे टिन के शेड तोड़ना शुरू कर दिए। उस दौरान नगर निगम रिमूवल टीम से दुकान संचालकों की हुज्जत शुरू हो गई। रिमूवल टीम ने चिंटू मोमोस, देसी बाइट्स, श्री साईं डोसा भवन, फोटोकॉपी की शॉप से अतिक्रमण हटाए।
बिना आदेश के तोड़ दिया टिन शेड
दुकान संचालकों का कहना है नगर निगम की रिमूवल अचानक आ धमकी और अतिक्रमण हटा शुरू कर दिए। निगम को अगर अतिक्रमण करना था तो कम से कम एक दिन पहले सूचना तो करते, हम खुद अतिक्रमण हटा लेते। हम हर महीने दुकान पर लगे शेड का पैसा निगम को देते है, उसके बाद भी निगम ने इन्हें तोड़ दिया। विरोध करने पर एक लड़के को चांटा भी मार दिया।
बिल्डिंग मालिक राजकुमार का कहना है अतिक्रमण के कारण नुकसान हुआ है। अचानक टीम आई और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिए, कम से कम थोड़ी देर का समय तो देना था। निगम को हर साल संप्पतिकर का पैसा देते है, इसके बाद भी निगम से सारे टिन शेड तोड़ दिए।