द पब्लिकेट, इंदौर। एक समय था जब विधायक पुत्र का नाम विवादों में जुंगता था। आए दिन वह अपनी करतूतों के कारण सुर्खियों में बने रहते थे। लेकिन पिता के विधायक बनने के बाद विवादित बेटे ने अपनी छवि साफ करना शुरू कर दी है। जिससे युवा उनकी प्रशंसा कर रहे है। पिता भी खुश है क्योंकि उन्होंने शहर में होने वाला एक ऐसा इवेंट रद्द करवाया जिसमें गरबे के नाम पर अश्लीलता होने वाली थी। शराब बटने वाली थी। हम बात कर रहे है ग्रैंड शेराटन होटल में आयोजित होने वाले ‘डांडिया सोरी’ कार्यक्रम की।

असल में, नवरात्रि की नवमी के दिन ग्रैंड शेराटन होटल में ‘डांडिया सोरी’ नाम से इवेंट आयोजित होने वाला था। द पब्लिकेट को विधानसभा क्रमांक-3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने बताया मुझे खबर लगी थी कि नवरात्रि जैसे सांस्कृतिक और सनातनी पर्व पर कुछ लोग सनातन धर्म को आहत करने के लिए कार्यक्रम कर रहे है, जिसमें मदिरा का सेवन भी हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद हमने स्पॉन्सर से चर्चा की और उनसे शराब हटाकर फरियाल रखने की बात कही। सनातन धर्म से प्रेरित करने वाले कार्यक्रम करने की सलाह दी, उनकी समझाइश के परिणामस्वरूप कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में कई बड़े स्पॉन्सर्स की भागीदारी थी जिसमें ऑडी इंदौर और अनंत सरिया शामिल थे। इस कार्यक्रम के आयोजक ललित जोशी और भारती पाठक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture