- विवाद के बाद पिस्टल के साथ बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर डाला
द पब्लिकेट, इंदौर। क्राइम ब्रांच लगातार हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो डालने वालों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बाद भी कुछ नए नवेले युवा पुलिस को अनदेखा कर दहशत फैलाने के लिए पिस्टल के साथ फोटो-वीडियो डाल रहे है।
सोशल मीडिया ( इंस्टाग्राम ) पर गुनांग शर्मा नाम के अकाउंट पर गुणांग शर्मा ने कल एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उसके हाथ के पिस्टल है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह पिस्टल लोड कर रहा है और दहशत फैलाने के लिए ( हम ताने मारेंगे और जरूर मरेंगे) नाम का गाना भी डाला है। बताया जा रहा है गुनांग शर्मा विवादित है। वीडियो डालने से पहले उसने ओल्ड पलासिया स्थित एक कोचिंग में जाकर किसी छात्र के साथ मारपीट की थी। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया गुनांग शर्मा कल शाम करीब 4 बजे ओल्ड पलासिया स्थित एक कोचिंग के बाहर गया। कोचिंग के बाहर छात्र खड़े थे। इतने में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 9वीं और 10वीं की पड़ाई कर रहे छात्रों के साथ चाकू की नोक पर जमकर मारपीट कर डाली। विवाद से छात्र इतना घबरा गए कि उन्होंने न अपने घर पर बताया और न ही कोचिंग संस्थान में इसकी जानकारी दी। गुनांग की जानकारी निकाली तो सामने आया कि कॉलेज में भी उसकी आए दिन लड़ाई होती थी, जिसके चलते उसे कॉलेज से भी निकाल दिया था। गुनांग ने पहले भी सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डाला है जो उसके अकाउंट में अपलोड है। मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया वीडियो जानकारी में आया है। हम इस वीडियो की जानकारी निकाल कर कार्रवाई करेंगे।