द पब्लिकेट, इंदौर। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के आने के बाद शहरभर में सख्ती देखी गई है। पुलिस लगातार विवादों करने वालो पर नकेल कस रही है, लेकिन वर्तमान स्तिथि में देखा गया कि क्लब-पब कल्चर में कोई सख्ती नहीं है। इसका अंदाजा क्लब के बाहर होने वाली वारदात से लगाया जा सकता है। विजय नगर स्थित टिक टेक टो (टी3) क्लब के बाहर बुधवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें पुलिस तो मौके पर पहुंची लेकिन सिर्फ समझाइश देकर रवाना हो गई। क्लब में बुधवार रात सूफी नाईट का इवेंट था जिसमें सिंगर अल्ताफ राजा को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था।
विजय नगर इलाके के गिरिराज ग्रैंड बिल्डिंग में फर्स्ट फ्लोर पर बने टिक टेक टो (टी3) क्लब में कल रात सूफी नाईट का आयोजन था, जिसमें सिंगर अल्ताफ राजा को गाना गवाने बुलाया गया था। क्लब में पार्टी के दौरान रईसज़ादों ने खूब नोट उड़ाए और शराबखोरी भी की। बताया जा रहा है सिंगर अल्ताफ राजा के होने से क्लब तय समय के बाद भी संचालित होता रहा। तभी बाहर निकलने के बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। सूत्रों ने बताया क्लब में एक युवक पास खड़ी एक युवती को बार बार टच कर रहा था। इसपर पहले तो युवती ने ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में उसे जब एहसास हुआ कि वह जानबूझ कर ऐसा कर रहा है तो युवती ने उसका तुरंत विरोध किया। इतने में क्लब में विवाद का माहौल बन गया। युवती के साथ आए लोगों ने उस युवक को जमकर सबक सिखाया लेकिन क्लब संचालक ने सभी को बाहर कर दिया। इसके बाद बाहर भी विवाद हुआ। विवाद शुरू होते ही दर्जनभर लोगों की भीड़ क्लब के बाहर जमा हो गई थी। विवाद हो रहा था। क्लब के सारे बाउंसर्स विवाद शांत कराने आ पहुंचे थे। इसी बीच पुलिस आ गई जिसे देख विवाद कर रहे लोग भाग निकले। पुलिस ने मौके पर मामूली पूछताछ की और रवाना हो गए।