- एक रिपोर्ट में मारपीट तो दूसरी में दर्ज किया प्राणघातक हमले का केस
- प्राणघातक हमले के आरोपी पर पूर्व में भी है केस दर्ज
द पब्लिकेट, इंदौर। सिलिकॉन सिटी में सोमवार की रात एक युवती दोस्त से बात करने की बात पर जमकर विवाद हो गया। इसमें एक युवक को सामने वाले पक्ष ने मिलने बुलाया और जमकर मारपीट करने लगे। जवाब में युवक ने चाकू निकाला और एक युवक के पेट में मार दिया। इसके बाद घायल के साथियों ने युवक को जमकर पीटा और भाग निकले। विवाद के बाद युवक बिल्डिंग में पड़ा रहा जिसे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मामले में राऊ पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है।
राऊ थाना प्रभारी राजपाल यादव ने बताया सोमवार रात सिलिकॉन सिटी में विवाद हुआ था। मामले में अभिषेक भदौरिया की शिकायत पर गब्बर उर्फ मुस्तफा जकरूद्दीन पर प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, गब्बर की शिकायत पर अभिषेक और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है आरोपी गब्बर की दर्शिता नाम की मुंह बोली बहन है जो अभिषेक और उसके दोस्तों की भी मित्र है। दर्शिता गब्बर को राखी बांधती थी, लेकिन यह बात अभिषेक को पसंद नहीं थी। सोमवार की रात बिल्डिंग में गब्बर को सामने वाले पक्ष ने मिलने बुलाया। बातचीत के दौरान अभिषेक के दोस्त गब्बर को गालियां देने लगे। इसपर गब्बर ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे। अभिषेक और उसके दोस्तों ने लोहे की चैन से गब्बर को मारना शुरू कर दिया। उसके पैर बांधकर जमकर पीटा। उसी दौरान गब्बर ने अपनी जेब से चाकू निकला और अभिषेक के पेट में मार दिया जिससे उसका पेट से खून बहने लगा। खून देख कुछ साथी उसे अस्पताल ले जाने लगे तो कुछ दोस्तों ने गब्बर की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट के बाद सभी भाग निकले। उसी दौरान शोर की आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग इखट्टा हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गब्बर को थाने ले गई।
गब्बर नाम से बोहरा, कर्म से हिंदू
आरोपित गब्बर के बारे में जानकारी लगी है कि वह नाम से बोहरा है लेकिन कर्म से वह हिंदू है। गब्बर पूजा पाठ में विश्वास रखता है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर वह खुद को हिंदू बताता है। सोशल मीडिया पर वह आए दिन हिंदू देवी देवताओं के फोटो वीडियो भी डालता है। गब्बर मुख्य रूप से दर्शाता है कि वह भैरव भगवान का भगत है।