द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। मौसम की करवट से शहर में कई स्थानों पर तेज हवाओं के कारण नुकसान हुआ, लेकिन आश्चर्य वाली बात तो यह की इन हवाओं को शहर का पांच सितारा होटल शेराटन ग्रैंड पैलेस नहीं झेल पाया। कुछ देर होने वाली तेज हवाओं के कारण होटल के कांच गिर कर टूट गए जिसमें दो गेस्ट घायल हुए है। मामले में होटल प्रबंधक कुछ कहने से बच रहा है।
शाम के दरमियान शहर में अचानक तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया। अचानक से बारिश भी आ गई। उसी समय बायपास स्थित पांच सितारा होटल शेराटन ग्रैंड पैलेस में इसका असर देखने को मिला। तेज हवाओं के कारण शेराटन होटल के फ्रंट ऑफिस में लगे कांच तेज हवाओं को नहीं झेल सके और टूट कर गिर गए, जिससे अपनी कैब का इंतजार कर रहे दो गेस्ट घायल हुए है। हवाओं से होटल के फ्रंट ऑफिस और किचन के कांच टूट कर गिर गए। बताया जा रहा है जहां कांच गिरे थे, वहां पर करीब 6 से 7 गेस्ट बैठे थे, जिनमें कांच लगने से एक युवती के हाथ पर चोट आई है। वहीं, दूसरे एक अन्य व्यक्ति की आंख में कांच लगा है। हादसे होने के तुरंत बाद होटल प्रबंधक ने घायलों को इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे की जानकारी लगते ही जब द पब्लिकेट की टीम होटल के नंबर पर संपर्क कर घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने यह सुनकर तुरंत फोन काट दिया और बाद में कई बार कॉल करने पर भी जवाब नहीं दिया।