• विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा को मिली धमकी भरी चिट्ठी
  • ऑटो से आई बुर्के वाली महिला ने दी थी गार्ड को चिट्ठी

द पब्लिकेट, इंदौर। मुस्लिम धर्म से परिवर्तित होकर हिंदू धर्म अपनाने वालों की मदद करने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख को एक बुर्के वाली महिला ने कल देर रात उनके घर के बाहर आकर उनके सिक्योरिटी गार्ड को चिट्ठी दे दी, जिसमें पहले उर्दू में लिखा था फिर हिन्दी में ( ये पढ़ लेना तुझे सब समझ आ जाएगी, अब नाही बचेगा तू = अल्लाह हू अकबर ) लिखा है। महिला सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले में संतोष शर्मा ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

जंजीर वाला चैराहा स्थित गोकुल रेसीडेंसी के रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा ने द पब्लिकेट को बताया कल देर रात करीब 12:45 एक बुर्के वाली महिला ऑटो से आई। वह ऑटो से उतरकर बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड मोहन के पास गई और उसे एक चिट्ठी दी। उसने कहा कि संतोष शर्मा को चिट्ठी दे देना। सिक्योरिटी गार्ड मोहन ने नाम पूछा तो बोली कि उसका नाम आलिमा है और वह श्रीलंका से आई है। चिट्ठी देकर बुर्के वाली महिला वापस ऑटो में बेठ कर निकल गई। सुबह जब संतोष शर्मा का पीएसओ आया तो गार्ड ने उसे चिट्ठी दी, जिसे लेकर उसने संतोष को चिट्ठी दिखाई। संतोष ने जब चिट्ठी देखी तो उसमें धमकी भरा पत्र था। पत्र पड़ने के बाद संतोष सीधा तुकोगंज थाने गए और शिकायत दर्ज करवाई।

क्या लिखा था पत्र में ?
पत्र में पहले उर्दु में लिखा था “ संतोष शर्मा अब तेरी घर वापसी होगी “। हिन्दी में लिखा है ये पढ़ लेना तुझे सब समझ आ जाएगी, अब नहीं बचेगा तू = अल्लाह हू अकबर।

75 परिवार की करवा चुके है घर वापसी
संतोष शर्मा अभी तक 75 परिवार की घर वापसी करवा चुके है। इसमें मंदसौर, शाजापुर, इंदौर के लोग शामिल है, जिन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपनाया है। संतोष शर्मा ने इन सभी की मदद की थी। आपको बता दें, हिंदू धर्म अपनाने वाले परिवारों को जानलेवा हमले भी हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture