द पब्लिकेट, इंदौर। हाई कोर्ट (उच्च न्यायालय) में होने वाले अभिभाषक संघ के चुनाव बुधवार की रात संपन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष के पद के लिए दावेदारी कर रहे रितेश ईनाणी विजय हुए है। वहीं, सचिव पद पर लोकेश मेहता ने जीत हासिल की है। बता दें, इस बार एसोसिएशन के 9 पदों के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। चुनाव में इस वर्ष अध्यक्ष पद के लिए पांच दावेदार और सचिव पद के लिए चार दावेदार थे।
दावेदारों के नाम वोट के साथ
अध्यक्ष पद के लिए 5 अधिवक्ता थे जिसमें एचवाय मेहता (242), पूर्व अध्यक्ष सूरज शर्मा (224), अमित उपाध्याय (354), अनिल ओझा (305) और रितेश इनाणी (485) दावेदार थे। सचिव पद के लिए अधिवक्ता लोकेश मेहता ( 797), नितिन सिंह भाटी (428), अखिल गोधा (312) और अंकित पाराशर (63) थे।


उपाध्यक्ष बने मृदुल भटनागर
उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता विनोद कुमार द्विवेदी (45), धर्मेंद्र साहू (337), मृदुल भटनागर (556), सपनेश जैन (541) और सोनाली गुप्ता (125) थे।
सह सचिव बने सागर मूले
सह सचिव पद के लिए अधिवक्ता सतानंद चौबे (598), सोनल शर्मा (139), सागर मूले (848), बुंदेल सिंह जाटव (39) मैदान में थे।
कार्यकारणी सदस्य
कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के लिए अधिवक्ता अनमोल कुशवाह (812), प्रतीक जैन (112), रमेशकुमार अरोरा (209), रौनक बडवाया (566), सौरभ जैन (1044), शुभम नरवरे (887), उद्धव श्रीवास्तव (978), विजय गुलानी (762) के बीच मुकाबला था, जिसमें प्रतीक जैन, सौरभ जैन, उद्धव श्रीवास्तव, शुभम नरवरे और अनमोल कुशवाह विजय हुए है।
