द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर में क्षेत्र का भ्रमण कर रहे बीट के पुलिसकर्मियों को देर रात एक कार में चेकिंग के दौरान पिस्टल मिली है। पुलिस कार में बैठे चार युवकों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है विजय नगर चौराहे पर देर रात करीब 12:30 बजे कार आकर रुकी जिसमें आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर धाकड़ लिखा था। थोड़ी देर बाद भमोरी बीट के पुलिसकर्मियों ने कार के पास अपनी बाइक रोकी और कार में बैठे युवकों को उतारकर कार की तलाशी लेना शुरू कर दी। इतने में चेकिंग के दौरान उन्होंने जब डैश बोर्ड में देखा तो उसमें कपड़े से लिपटी पिस्टल मिल गई। जिसके बाद पुलिस चारों युवकों और उनकी कार को थाने ले गई। सूत्र बताते है जिस कार चालक किसी अधिकारी का भांजा है। पिस्टल के साथ धराए युवक संभवतः प्रेस्टीज कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र है।