द पब्लिकेट, प्रयागराज। महाकुंभ मेले के संगम तट पर मंगलवार देर रात अचानक भगदड़ मचने से 17 लोगों को मौत हो गई और करीब 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। भगदड़ की सूचना पर 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। वहीं, पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर घटना की जानकारी ली है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी के अनुसार संगम नोज पर अधिक भीड़ के कारण 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है अवफाह के चलते संगम तट पर अचानक भगदड़ मच गई। कई महिलाएं नीचे गिरी जिनको कुचलते हुए निकल गए। कुछ ही देर में लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। हादसे की सूचना मिलते ही 70 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंची जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद एनएसजी कमांडो ने इलाका सम्भाला और संगम तट पर लोगों को एंट्री पर रोक लगा दी है। वहीं, प्रयागराज की सीमा वाले सभी जिलों में श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है।
आपको बता दें, महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर आज देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है।



