द पब्लिकेट, इंदौर। रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम नाम का भजन भव्य पंडालों और मंदिरों में सुनाई देता था, लेकिन क्लब कल्चर में साउंड बजाने वाले डीजे इस भजन का दुरुपयोग कर रहे है। आस्था से खिलवाड़ कर रहे है। हाल ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो होने की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन ने अधियारियों को ज्ञापन देकर युवती डीजे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर शहर की युवती डीजे (डीजे वाही खान) ने रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम नाम का भजन क्लब में बजाया, जिसपर वह खुद भी मटक रही थी। इसका वीडियो उसने अपने अकाउंट से अपलोड कर दिया, जिससे हिंदूवादियों में आक्रोश है। बताया जा रहा है भजन वाला साउंड डीजे वाही ने विजय नगर इलाके के अपोलो बिल्डिंग स्थित रिवोल्यूशन क्लब में बजाया था।
हिंदू संगठन के कृष्णा वाघ और मान सिंह राजावत का कहना है कि यह हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान है। हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धार्मिक नगरियों में शराबबंदी का एलान किया है। मुख्यमंत्री सनातनियों और धार्मिकता को लेकर सख्त है लेकिन बावजूद इसके युवती डीजे ने अपनी मनमानी कर शराब और शबाब से भरे क्लब में एसा साउंड बजाया, जो हमारे और अहिल्या माता की नगरी ने लिए अपमानित कृत्य है। संगठन ने मामले की शिकायत डीसीपी जोन 2 कार्यालय और विजय नगर थाने में की है। पुलिस ने सात दिन में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भोपाल की रहने वाली है डीजे वाही
डीजे वाही के बारे में जानकारी लगी है कि वह मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है। इंदौर में डीजे का काम कर रही है। शहर के अलग अलग क्लब में डीजे बजाती है। डीजे वाही का पूरा नाम वाही खान है।
