शहर के विवादों पर पुलिस सख्त, क्लब के विवाद पर कैसे होगी सख्ती ?
इंदौर। अपराधों का सिलसिला रोकने के लिए पुलिस प्रशासन कड़े प्रयास कर रहा है लेकिन क्लब में होने वाले विवादों पर पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि इनके कारण कही न कही शहर के युवाओं पर असर पड़ रहा है। शनिवार की रात लसुड़िया थाना क्षेत्र के कॉकटेल एंड ड्रीम्स क्लब में मामूली बात पर एक दो पाक्षों में विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच करीब 10 मिनट तक जमकर विवाद चला लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित कॉकटेल एंड ड्रीम्स क्लब में करीब 11:40 पर डांस करने के दौरान एक टेबल वाले का दूसरी टेबल वाले सेकिसी बात पर कहासुनी हुई, लेकिन थोड़ी देर बात उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई। विवाद देख क्लब के बाउंसर्स ने उन्हें अलग किया लेकिन वह नहीं माने और विवाद बड़ने लगा। पहले तो दोनों के बीच क्लब के अंदर विवाद हुआ फिर बाहर भी जोरदार मारपीट हुई। विवाद इतना बड़ा की वह बीच रोड पर मारपीट करने लगे। आसपास के लोगों ने बताया की विवाद करीब 10 मिनट से चल रहा था लेकिन तब तक पुलिस नही आई थी। जिस समय विवाद हो रहा था उस समय किसी अधिकारी की गाड़ी वहां से निकली, जिन्होंने लड़ाई होती देख क्षेत्र की पुलिस को कॉल कर तुरंत विवादित स्थल पर भेजा। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों पक्ष भाग निकले थे। सूत्रों ने बताया की रतनदीप नाम के व्यक्ति ने विवाद शुरू किया था जिसपर किसी राजनीतिक व्यक्ति सपोर्ट है।