द पब्लिकेट, नई दिल्ली। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सिएएस) ने 14 अगस्त को विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया। फैसला 16 अगस्त को आने वाला था लेकिन 14 अगस्त को सिएएस की तरफ से एक ऑर्डर पास किया गया जिसमे अपील खारिज कर दी गई।
पेरिस ओलिंपिक के 50 किलोग्राम महिला रेसलिंग के फाइनल मे वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित होने के बाद फोगाट ने सिएएस मे अपील दर्ज कराई थी। उन्होंने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) कए फैसले को चुनोती देते हुए सिएएस मे अपील दर्ज कराई थी।
सिएएस द्वारा लिए गए फैसलो में नियमों को प्राथमिकता दी जाती है, यानि जो नियम कए मापदंड है उनको पहले प्राथमिकता दी जाती है। विनेश के केस मे यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने नियमों का हवाला देते हुए ही उन्हे अयोग्य घोषित किया था।
विनेश ने अपील दर्ज कराते हुए कहा था की उन्होंने अपने सारे मैच सभी नियमों के साथ जीते है तो उन्हे सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। सिएएस ने नियमों को सही मानते हुए 14 अगस्त को ही फैसला सुना दिया जिसमे लिखा था “the application filed by Vinesh Phogat on 7 August 2024 is dismissed.”
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की प्रेसीडेंट पीटी उषा ने सिएएस के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा की “विनेश फोगाट की यूडब्ल्यूडब्ल्यू और आईओसी के खिलाफ दर्ज अपील पर सिएएस के फैसले से निराश और स्तब्ध हु।”
विनेश 17 अगस्त को भारत वापस लौट आएंगी। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद रेसलिंग से सन्यास भी ले लिया हैं।