- मेदांता प्रबंधक ने आरोपी को तीन घंटे तक छुपाए रखा
- विजय नगर पुलिस से तत्काल किया प्रकरण दर्ज
द पब्लिकेट, इंदौर। मेदांता अस्पताल में हार्ट पेशेंट नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। अस्पताल के मेल नर्स ने 12 वर्षीय नाबालिग को देर रात इलाज करने के बहाने बैड टच किया। नाबालिग जब चिंखी तो आरोपी भाग निकला। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस पहुंची तो अस्पताल प्रबंधक ने आरोपी को छुपा दिया। मामले में विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
विजय नगर एसीपी आदित्य पटले ने बताया 12 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी अरविंद पिंडारिया को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने द पब्लिकेट को बताया वह उज्जैन के रहने वाले है। मेदांता अस्पताल में उनकी बेटी का 22 तारीख से हार्ट का इलाज चल रहा है। कल देर रात करीब 3 बजे माँ बेटी के पास सो रही थी। तभी बेटी को जांचने के लिए मेल नर्स आरोपी अरविंद आया। उसने जांच करने के दौरान पहले बिस्तर के पास बने पर्दे लगा दिए। इसके बाद वह बेटी के पास जाकर उसके साथ गलत हरकत करने लगा। थोड़ी देर बाद उसने बेटी का मुंह पकड़ कर अश्लील हरकत शुरू कर दी। इसपर बेटी जब चींखी तो माँ की नींद खुल गई। लेकिन माँ जब तक समझती तब तक आरोपी कमरे से भाग निकला। माँ ने तुरंत परिजनों को कॉल कर विजय नगर थाने पर शिकायत करवाई। बेटी का आठ साल से हार्ट का इलाज चल रहा है। घटना के दौरान अचानक बैड टच होने के कारण उसकी दिल की धड़कन बढ़ गई थी और वह पसीने से लथपथ हो गई थी।
सूचना पर जब विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले समझने के बाद जब आरोपी को ढूंढने लगी तो अस्पताल प्रबंधक ने आरोपी को छुपा दिया। करीब तीन घंटे बाद आरोपी मिला जिसे अस्पताल प्रबंधक ने मारपीट के डर से पीछे के गेट से पुलिस के हवाले करवा दिया। इसपर अस्पताल में जमकर हंगामा हो गया। पहले अस्पताल मालिक अपनी गलती नहीं मान रहा था। लेकिन जब पुलिस आई तो वह वीडियो बनने के दौरान भागने लगा। मामले में विजय नगर पुलिस ने अरविंद पांडेरिया के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो का मामला दर्ज किया है।