द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। छप्पन दुकान स्थित मधुरम स्वीट्स पर कस्टमर को खराब देने का मामला सामने आया है। कस्टमर को खराब केक मिलने के बाद उन्होंने मधुरम स्वीट्स की दुकान में इसका विरोध किया है। मामले का वीडियो वायरल हुआ है।
कस्टमर देव ने बताया उनका आज जन्मदिन है। इसके उपलक्ष्य में वह अपने माता-पिता के साथ केक लेने मधुरम स्वीट्स गये थे। केक लेने के बाद वह एक कैफे में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे और जैसे ही केक खोला तो उसमें से बास आ रही थी। केक को जब खाकर देखा तो उसका स्वाद खराब निकला। इसके बाद देव अपने माता-पिता ने साथ तुरंत केक लेकर मधुरम स्वीट्स पहुंचा और खराब केक देने का विरोध किया। इसपर मधुरम स्वीट्स के संचालक ने मामला रफा-दफा करने की बात कही। खराब केक के बदले में दूसरा केक लेने को कहा। बता दें, यह पहला मामला नहीं है जब मधुरम स्वीट्स पर खराब खाने के मामले सामने आया है।