– अरबिंदो अस्पताल की जमीन पर अतक्रिमण हटाने पहुची प्रशासन की टीम पर हुआ हमला
द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में भू-माफिया के हौसले इतने बुलंद है की वह प्रशासन को भी नहीं समझ रहे। इनके गुर्गे प्रशासन पर दिन-दहाड़े फायर कर रहे है। बुधवार को अरबिंदो अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम पर भू–माफिया के गुर्गों ने फायर कर दिया। मौके पर हालात यह बन गए थे की प्रशासन की टीम को मौके से भागना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक अरबिंदो हॉस्पिटल की सात एकड़ की जमीन पर भू-माफिया सुरेश पटेल ने कब्जा कर लिया था। उसने कब्जा करने के बाद अवैध रूप से पटेल कॉलोनी काट दी और कई लोगों को नोटरी पर प्लाट बेच दिए, जिसपर लोगों ने मकान भी बना लिए थे। मामले में अरबिंदो हॉस्पिटल प्रबंधन ने जमीन पर अवैध कब्जे का केस न्यायालय में दायर करने के साथ ही ईडी को शिकायत की थी, जिसके बाद ईडी ने इंदौर जिला प्रशासन को जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद जिला प्रशासन ने मकान बनाने वाले लोगों को नोटिस दिए थे। मामले की शिकायत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से की गई थी, जिसके बाद ईडी ने जमीन से अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा था।
नोटिस में दी गई तारीख खत्म होने के बाद बुधवार को तहसीलदार शैवाल सिंह, पटवारी और पुलिस जवानों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। जेसीबी से मकानों और अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी भू-माफिया सुरेश पटेल के तीन से चार गनमैन शराब के नशे में धुत होकर मौके पर पहुंच गए और विरोध जताते हुए अफसरों को डराने-धमकाने लगे। इसी बीच एक गनमैन ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-इधर भागे।
प्रत्यक्षदर्शी अरबिंदो हॉस्पिटल के डॉ. नीरज ने बताया कि शराब के नशे में धुत तीन से चार गनमैन द्वारा 25 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। मौके पर तहसीलदार, पटवारी, पुलिस जवानों के अलावा अरबिंदो हॉस्पिटल के कर्मचारी मौजूद थे। अचानक हुई फायरिंग से सभी घबरा गए और सभी इधर-उधर भागने लगे। डॉ. नीरज ने बताया कि एक-दो गोलियां उनके कंधों के पास से होकर निकली, वहीं पैरों में चोंटे आई। गोली चलाने वालों में जय कुमार, जयदीप मिश्रा, संजय कडूल और प्रदीप मिश्रा का नाम बताया जा रहा है।