द पब्लिकेट, इंदौर। अलसुबह विजय नगर चौराहे पर सड़क हादसा हो गया। चौराहा पार कर रहे कंटेनर ने बाइक चालक को जमकर टक्कर मार दी और बाइक के पहियें को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे के बाद बाइक चालक पास में गिर पड़ा था। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है।

विजय नगर चौराहे पर अलसुबह करीब छह बजे रेडिसन चौराहे से आ रहे कंटेनर ( RJ 09 GE 7176 ) ने चौराहा पार कर रहे बाइक ( MP 09 XH 2256 ) चालक को टक्कर मार दी। बाइक चालक कुछ समझता इससे पहले ही चालक ने कंटेनर आगे बड़ा दिया, जिससे वह सीधे बाइक का पहिंया कुचलते हुए निकल गया। लोगों ने बताया कंटेनर का टायर घायल के सिर के नजदीक से निकला था। अगर समय नहीं कंटेनर को नहीं रोकते तो वह घायल का सिर कुचल देता। हादसे के बाद लोगों में एम्बुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर से निकला खून सड़क पर फेल गया था।