
इन्दौर। सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा मॉल फीनिक्स सिटाडेल मॉल का छज्जा रविवार को टूट कर गिर गया। बताया जा रहा है की मॉलके गेट नंबर 2 का छज्जा गिरा है, इसकी मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा, लेकिन खास बात यह की 800 करोड़ की लागत से बनाया हुआ यह मॉल सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा मॉल का अंश कैसे गिर गया ? शहर में भारी वर्षा जरुर हो रही है लेकिन आँधी–तूफान तो नहीं आया।
