द पब्लिकेट, इंदौर। पांच साल की बच्ची के साथ किराए पर रहने वाले पंडित ने दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी तब लगी जब बच्ची स्कूल गई। उसकी मायूसी देख टीचर ने बुलाया तो बच्ची बोली की गुप्तांग में दर्द हो रहा है। खून निकल रहा है। टीचर ने कारण पूछा तो बच्ची ने रोते हुए अपना दर्द बताया। इसके बाद टीचर में तुरंत उसके माता-पिता को सूचना देकर शिकायत के लिए थाने पहुंचाया। घटना की जानकारी लगते ही रहवासियों ने आरोपी को घर से निकाला और उसे नग्न कर मारपीट करते हुए थाने लेकर पहुंचे। लसूड़िया पुलिस ने आरोपी लोकेश शर्मा पर केस दर्ज किया है।
पांच वर्षीय मासूम की मां की शिकायत पर पुलिस ने लोकेश पिता ओमप्रकाश शर्मा निवासी लसूड़िया के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है मासूम की मां को स्कूल से टीचर ने कॉल कर बुलाया। उनका कहना था बच्ची के गुप्तांग से खून आ रहा है। वाशरूम जाने के दौरान दर्द हो रहा है। टीचर ने कहा की तुम्हारे किरायदार लोकेश ने बच्ची के साथ गलत हरकत की है। मां बच्ची को घर लाई तो बच्ची ने बताया की लोकेश अंकल मेरे कपड़े उतार कर गलत हरकत करते है। ऐसा वह कई बार कर चुके है।
लोकेश ने घटना वाली शाम को भी अपने कमरे में बुलाया और मेरे भी कपड़े उतारे, उन्होंने भी कपड़े उतारे और गंदी हरकत की थी। बच्ची रोने लगी तो लोकेश ने धमकाया कि अगर मम्मी को कुछ बताया तो उसर मार डालूँगा। इसके डर से बच्ची ने घर पर घटना नहीं बताई।
नग्न हालत में आरोपी को थाने पहुंचाया
मामले की जानकारी जैसे ही रहवासियों को लगी तो वह आक्रोशित हो गए। लोगों ने किरायदार लोकेश को घर ने निकाला और नंगा कर जमकर पीटा। वह उसे बेसबॉल के डंडों से मारते हुए थाने लेकर पहुंचे।