इंदौर। शहर में क्लब–पब के संचालक पुलिस प्रशासन के आदेश को ठेंगे पर रख क्लब संचालित कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस वआबकारी ने देर रात चल रहे डियाब्लो क्लब पर शिकंजा कसा ओर 15 दिन के लिए इसे फिर से सील कर दिया।
पलासिया थाना क्षेत्र स्थित शेखर सेंट्रल के टॉप फ़्लोर पर डियाब्लो क्लब है, जो 15 मई की देर रात तक संचालित हो रहा था, जिसकीसूचना मिलते ही आबकारी अधिकारी राजीव प्रसाद द्विवेदी, आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुदगल ओर आबकारी उपनिरीक्षकराकेश मंडलोई ने क्लब का निरक्षण कर मामला पंजीबद्ध किया। इसके बाद क्लब की जानकारी आबकारी आयुक्त मनीष खरे को दीजिसकी जांच होने के बाद क्लब को 24 मई के दिन क्लब को 15 दिन के लिए सील किया गया।
मालूम हो, कुछ दिन पहले ही डियाब्लो क्लब 7 दिन के लिए सील हुआ था, जिसके बाद संचालक ने फिर से क्लब देर रात तकसंचालित किया ओर वह 15 दिन के लिए सील हो गया।