द पब्लिकेट, इंदौर। क्लब कल्चर में गुंडे-बदमाशों की गैंग सक्रिय है। आए-दिन विवाद कर रही है। बुधवार की रात पिचर्स क्लब में फौजा गैंग के युवक ने युवती के सिर पर बियर की बोतल दे मारी। सूचना पर हिंदूवादियों ने युवक की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस को सौपा। विजय नगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर सौयब खान (22) निवासी खजराना, हर्षोल उर्फ कान्हा पिपलोदिया (18) निवासी काछी मोहल्ला और सौयब सईद (21) निवासी मेवाती मोहल्ला के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है।
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सतगुरु परिणय बिल्डिंग में बने पिचर्स क्लब में क्रिमस की रात 22 वर्षीय युवती अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आई थी। नाच गाने के दौरान कुछ लोगों का आपस में झगड़ा हो गया और एक युवक, युवती से टकरा गया। इसपर युवती ने विरोध किया तो फौजा गैंग का सोनू उसके साथ गाली-गलोच करने लगा। उसने युवती के सिर में बियर की बोतल दे मारी, जिससे युवती के सिर से खून निकलने लगा और वह मौके पर बेहोश हो गई। वहां पर अन्य लोगों ने विवाद देख हिंदू जागरण मंच के लोगों को सूचना देकर बुला लिया। थोड़ी देर बाद हिंदूवादी क्लब की पार्किंग में पहुंचे और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। बदमाश सोनू की पकड़कर जमकर धुनाई कर उसे थाने ले गए। मामले में पुलिस ने सौयब खान (22) निवासी खजराना, हर्षोल उर्फ कान्हा पिपलोदिया (18) निवासी काछी मोहल्ला और सौयब सईद (21) निवासी मेवाती मोहल्ला के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है।