इंदौर। शहर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसके लिए प्रशासन अपराधों की रोकथाम के लिए सतत् कार्रवाई कर रही है लेकिन इसी बीचक्लब कल्चर में भी विवादित स्थितियां बन रही है जिन पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। असल में बुधवार देर रातविजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सतगुरु परिणय बिल्डिंग के नीचे ड्रिंक एक्सचेंज क्लब के फ़्लोर मैनेजर के साथ एक नशेड़ी युवक ने रॉड सेगले पर जोरदार वार कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौक़े पर पहुँची और आरोपी युवक कोथाने ले गई।
विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सतगुरु परिणय बिल्डिंग के नीचे ड्रिंक एक्सचेंज क्लब है। क्लब इलाक़े में तकरीबन 11:30 बजे से MP 09 BD 2750 नंबर की गाड़ी क्लब के पीछे वाले चोर पर घूम रही थी जिसे पुलिस ने समझा कर रवाना किया था। लेकिन नशेड़ीयुवक नहीं माना। क्लब के बाउंसर ने भी नशेड़ी को भागने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं गया। थोड़ी देर बाद वह चला गया औरअपनी गाड़ी से रॉड निकाल कर क्लब के पीछे गया और फ्लोर मैनेजर कुणाल परमार पर जोरदार वार कर दिया। जिसे देख अन्य स्टाफके लोग आये और कुणाल को बचाने के लिए नशेड़ी युवक को हटाया तो वह नीचे रखे गमले में जाकर गिर गया। इतने में जानकारीमिलने पर पुलिस मौके पर आई और युवक को थाने ले गई। पुलिस ने कुणाल परमार की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफमारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।