द पब्लिकेट, इंदौर। नशे की हालत में विवाद होना आम बात हो गई है, लेकिन नशे में अगर कोई युवक किसी युवती को मारे तो वह गलत है। ऐसा एक मामला शुक्रवार की रात विजय नगर इलाके में हुआ है। जहां पर कार चालक नशेड़ियों ने बाइक को टक्कर मारी और भाग निकले। विरोध में बाइक चालक ने कार का पीछा कर पकड़ा तो नशेड़ियों ने बाइक सवार युवक और युवती को पीट दिया। मामले में पुलिस ने अनुसार ध्रोविल शाह (21) निवासी स्कीम नंबर 54 की शिकायत पर कार (MP 07 CJ 9420) चालक विशाल डाबर और साथी युवराज पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने अनुसार ध्रोविल शाह अपनी बाइक से युवती दोस्त अनिष्का जैन (19) और दोस्त अक्षत के साथ घर जा रहा था। तब वह जैसे ही परफेक्ट की गली में मुड़े तब पीछे से आ रही कार (MP 07 CJ 9420) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक से गिर पड़े। इतने में कार चालक भाग निकला। इसपर तीनों उठकर बाइक पर बैठे और कार चालक का पीछा कर गाड़ी रुकवाई। तो देखा की गाड़ी में दो युवक और एक युवती बैठे है। बाइक चालक ध्रोविल कार चालक को समझाने के लिए उतरा, इतने में कार से विशाल और युवराज उतरे और विवाद करने लगे। दोनों ने ध्रोविल को पिटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने अनिष्का आई तो उसे नशेड़ी ने जोरदार लात मार दी। विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस ने विशाल और युवराज को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा हौ नशेड़ियों की कार में युवती भी सवार थी जो नशे की हालत में थी।

